Virat Kohli बने India के सबसे Rich sportsman, Forbes की list में इकलौते इंडियन
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली फोर्बेस की दुनिया के
सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की सूची में अपनी जगह बना ली है |
और आपको बता दें कि वह सिर्फ एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जिनका नाम
forbes लिस्ट में लिया गया है | इस लिस्ट में सबसे ऊपर फुटबॉलर
क्रिस्टियानो रोनाल्डो है | तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन से स्थान पर है
विराट कोहली|
दुनिया भर में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में 28 साल के विराट कोहली 89 वें स्थान पर है | उनकी कुल कमाई 22000000 डॉलर है | जिसमें से $3000000 वेतन और पुरस्कार से मिले हुए हैं अब बाकी बचा हुआ 19000000 उनके ब्रांड एंडोर्समेंट यानी कि advertisement की कमाई है|
होली की तारीफ करते हुए forbes ने लिखा है कि इस सुपर स्टार की तुलना एक अच्छे कारण से सचिन तेंदुलकर के साथ की जा रही है| इसमें कहा गया है कि कोहली लगातार बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं | और 2015 में उन्हें भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कप्तान भी बनाया गया |जिससे वह इस पद को प्राप्त करने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं |
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में सबसे ऊपर क्रिस्टियानो रोनाल्डो जिनके पास कुल 99 करोड़ 30 लाख डॉलर है |
दुनिया भर में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में 28 साल के विराट कोहली 89 वें स्थान पर है | उनकी कुल कमाई 22000000 डॉलर है | जिसमें से $3000000 वेतन और पुरस्कार से मिले हुए हैं अब बाकी बचा हुआ 19000000 उनके ब्रांड एंडोर्समेंट यानी कि advertisement की कमाई है|
होली की तारीफ करते हुए forbes ने लिखा है कि इस सुपर स्टार की तुलना एक अच्छे कारण से सचिन तेंदुलकर के साथ की जा रही है| इसमें कहा गया है कि कोहली लगातार बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं | और 2015 में उन्हें भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कप्तान भी बनाया गया |जिससे वह इस पद को प्राप्त करने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं |
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में सबसे ऊपर क्रिस्टियानो रोनाल्डो जिनके पास कुल 99 करोड़ 30 लाख डॉलर है |
No comments:
Post a Comment