अमेरिका की यूनिवर्सिटी की एक वैज्ञानिक ने एक ऐसा कपड़ा बनाया है पहनने से लोगों को पहले से ज्यादा आराम मिलेगा और यह कपड़ा मेटल फ्री इलेक्ट्रोड का इस्तेमाल करके बनाया गया है | इस कपड़े की खास बात यह होगी कि इस कपड़े से बिजली भी बनाई जा सकती है | इस कपड़े से ऊर्जा पैदा करके छोटे उपकरण चलाए जा सकते हैं यह कपड़े काफी आरामदायक भी होंगे अमेरिका की अखबार में छपी एक खबर के अनुसार इस कपड़े को वेपर डेपोज़िशन  मेथड और कंडक्टिंग पॉलीमर के मदद से बनाया गया है |

वेपर डेपोज़िशन मेथड में मटेरियल पहले कंडेसड फेज से वपूर फेज में जाता है फिर वह वपद फिर से पतली कंडेंस्ड फेज में आ जाता है | कंडक्टिंग पॉलीमर एक ऐसा आर्गेनिक पॉलीमर होता है जो बिजली को संचालित कर सकता है इसका मतलब यह कपड़ा आराम से बिजली को पास कर सकता है | ये बिजली के चालक होते है लेकिन ये पॉलीमर दूसरे पॉलीमर से अलग प्रॉपटी शो करते है |

इस कपड़े की खास बात यह होगी कि इस कपड़े से बिजली भी बनाई जा सकती है इस खास वजह से इस कपड़े स्क्रीन धोने प्रेस करने या पसीने जैसे कंडीशन से भी या सुरक्षित रहेगा और इस कपड़े की मोटाई से 500 नैनोमीटर है |