अगर आप भूल से भी इस दिशा में पैर रखकर सोते हैं तो आज ही बदलें नहीं तो हो जाएंगे गरीब

 शास्त्रों में सभी जरूरी कामों के लिए खास बातें बताई गई हैं, इन बातों का ध्यान रखने पर स्वास्थ्य लाभ के साथ ही सुख-समृद्धि भी प्राप्त की जा सकती है। सोना भी दैनिक जीवन का बहुत जरूरी अंग है। सोने के संबंध में की गई लापरवाही स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकती है। सोते समय सिर किस दिशा में रखना चाहिए और पैर किस दिशा में, इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए।

जैसा की हम जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में हर कार्य को करने के लिए उचित दिशा होती है| और इन्हीं में से एक यह है कि सोते समय कभी भी पहर को मुख्य द्वार की ओर नहीं रखना चाहिए क्योंकि इस तरह से पैर रखकर सोना अपशगुन माना जाता |अगर आप भी अपने पैर को मुख्य द्वार की और रखकर सोते हैं तो अपनी सोने की जगह को बदल दीजिए | वास्तु शास्त्र के अनुसार पैर का मुख्य द्वार की ओर होना मतलब घर से बाहर जाने का संकेत होता है | और इस प्रकार से सिर्फ उस व्यक्ति को लिटाया जाता है जिसकी मृत्यु हो गई हो |वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दिशा में सोने से आयु कम होती है और स्वास्थ्य भी खराब होता है सोने के लिए सबसे बेहतर दिशा पूर्व और उत्तर को माना जाता है | पूर्व की ओर सिर रखकर सोने से शरीर ऊर्जावान और स्वस्थ होता है  वास्तु शास्त्र में पूर्व और उत्तर को ऊर्जा का केंद्र माना गया है |