जाने एक ही फ़ोन में दो दो व्हाट्सप्प अकाउंट कैसे चलाये ?
google
आज का दौर फ़ास्ट और इंस्टेंट हो गया है | हम एक दूसरे से जुड़े रहना चाहते
है और व्हाट्सप्प हमें एक दूसरे को जोड़े रखने में मदद करता है |
व्हाट्सप्प पुरे दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाने वाला मेसेजिंग ऍप है |
यह सबसे फास्टेस्ट और बहुत ही सरल माधयम है मेसेज, वीडियो और फाइल शेयर
करने का और इस दुनिया में जो भी है उसके साइड इफेक्ट्स भी है और यह
व्हाट्सप्प में भी लागु होता है | कई लोग अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को
अलग रखना चाहते है और व्हाट्सप्प हमें एक साथ दो दो अकाउंट यूज़ करने नहीं
देता लेकिन हम दूसरे तरीके से यह काम कर सकते है | चलिए जानते है आखिर क्या
है वो तरीका ?
अगर हम अपने फ़ोन में 2 सिम लगा कर उसे करते है और हम दोनों सिम से व्हाट्सप्प अकाउंट बनाना कहते है तो अप्प स्टोर में बहुत से ऐसे ऍप मौजूद है जिनके मदद से आप ये कर सकते है उनमे से दो अप्प का नाम है Parallel space और OG whatsapp इनके अलावा भी बहुत सरे ऍप मौजूत है | ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से ये ऍप इनस्टॉल करना होगा और फिर आपको वही स्टेप फॉलो करना होगा जैसा आप व्हाट्सअप में अकाउंट बनाने के लिए करते है |आपको बता दे की Parallel sapce की मदद से आप न सिर्फ वत्स ऍप के दो अकाउंट चला सकते है बल्कि अन्य ऍप के भी आप दो दो अकाउंट चला सकते है |
google
google