एक कार जब नॉर्मल कार से ज्यादा लग्जरी हो तो उसका से आप का पोजीशन पावर और क्लास तीनों झलकता है ऑटोमोटिव की दुनिया में लग्जरी का दूसरा नाम है रोल्स रॉयस इस कार को खरीदने के लिए पैसे के साथ-साथ आपकी है फिर भी मायने रखती है देश दुनिया की सेलिब्रिटी के घर आज पर रखी हुई यह कार आप ऐसे ही पैसो के दम पर नहीं खरीद सकते तो चलिए जानते हैं कार देते समय क्या-क्या देखती है रोल्स रॉयस |

Image: google
 सबसे पहले प्रोफाइल-आपका प्रोफाइल क्या है आप बिजनेसमैन है ,कलाकार है, न्यूज़ पर्सनालिटी है और किस क्षेत्र में आपकी विशिष्ट पहचान यह पहलु भी रोल्स रॉयल्स अकाउंट करता है | यानी की यह कार खरीदने वालों के व्यक्ति की प्रोफाइल बहुत ही दुमदार होनी चाहिए तभी जाकर उनको यह कार मिल पाएगा |

पूरी हिस्ट्री-  आप क्या करते हैं, कहाँ रहते हैं, किस क्षेत्र में है, क्या उपलब्धियां हैं, आम लोग और प्रतिष्ठित लोग  आपको कितना जानते हैं? जैसे सवालों पर कंपनी बाकायदा रिसर्च करती है आप की हिस्ट्री के आधार पर कंपनी अगला स्टेप लेती है सिर्फ पैसे के आधार पर आप इस कार की टेस्ट ड्राइव लेने का भी ना सोचिएगा |

सोशल स्टैंडिंग-यह बात है पड़ोसियों या आपका से कुछ लोगों की राय की नहीं है एक बड़े वर्ग में आप को लेकर क्या राय है क्या पहचान है और किस तरह का फीडबैक है यह भी कंपनी के लिए मैटर करता है समाज में आपके द्वारा किए गए कृत्य भी इस नियम के आड़े आते है इसलिए जरा संभल के अप्लाई करे इसका के लिए |

पीढ़ियों की जानकारी- सूत्र बताते हैं कि कंपनी आपके परिवार को पिछली पीढ़ियों तक के बारे में जानकारी जुटती है आपका बैकग्राउंड और पीढ़ियों का बैकग्राउंड भी कंपनी अकाउंट करती है |

आपराधिक रिकॉर्ड ना हो- आपके खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड है तो कंपनी उसका संज्ञान लेती है अगर कंपनी के मुताबिक अगर आप वाकई अपराधी किस्म के निकलते हैं तो आपके लिए यह कार खरीदना बेहद मुश्किल हो जाता है

तो अगर आप यह रोल्स रॉयस कार खरीदना चाहते है तो आपको इन चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा नहीं तो आपका समय बर्बाद कर देंगे|