अगर आप एंड्राइड पे 18 + साइट देखते है तो हो जाइए तुरंत के तुरंत सावधान दुनिया बहुत बदल गई है टेक्नोलॉजी बहुत ही आगे बढ़ गई है यदि हम समय के साथ-साथ खुद को नहीं बदलेंगे तो आप इस जिंदगी की दौड़ में पीछे रह जाएंगे | इस आर्टिकल के जरिए आप कुछ ऐसी चीजें जानेंगे जो आप पहले से सायद ना जान रहे हो | आजकल लोग अपने मोबाइल फोन को गलत कामों में इस्तेमाल करते हैं लेकिन वह यह सोचते हैं कि उन्हें कोई भी पकड़ नहीं पाएगा लेकिन यह सब बात गलत सोचते हैं|

हम आपको बता दें कि यदि आप अपने एंड्रॉयड फोन में कोई भी चीजें देखते हैं यह सारी जानकारी Google के पास जाती है और यह उस जानकारी को सेव करता रहता है | और इसी डेटा के हिसाब से Google आपको advertise दिखता है | भारत में 18 + साइट देखने वाले लोग बहुत से है और इंटरनेट में बढ़ोतरी होने की वजह से इसमें और वृद्धि आ गई है | आपको बता दें कि आप अगर कोई भी 18 + साइट पर जाते हैं तो Google इस डाटा को सेव करके रखता है और वह जब चाहे आपको ट्रैक कर सकता है | और यह डाटा की संभावना और बढ़ जाती है जब उस 18 + साइट पर गूगल का plug in लगा हो | लेकिन आप चिंता मत करिए इस चीजों से भी बचा जा सकता है|

इस चीज़ से भचने के लिए आपको आपको सबसे पहले Google के अकाउंट से लॉग आउट करना होगा | Google करता यह है कि वह सबसे पहले इस डाटा को आपकी ईमेल अकाउंट में वह इस टाटा को सेव करता जाता है | यदि आप अपना Google अकाउंट को लॉग आउट  कर दे तो आपका यह डाटा सेव होना बंद हो जाएगा और आपको track नहीं किया जाएगा | यदि आप नहीं चाहते कि आप अपना Google अकाउंट लॉगआउट करें तो आपके पास दूसरा ऑप्शन भी है | आपको करना यह है कि आपको अपनी ब्राउज़र का incognito मोड ऑन करना है| इससे यह होगा कि आपके ब्राउज़र में जो भी हिस्ट्री जनरेट होती है वह इससे जनरेट नहीं होगा और Google के पास यह डाटा नहीं जाएगा| तो इस तरह से आप अपनी प्राइवेसी बनाय रख सकते है |