"सचिन सचिन" के नारे पहले किसने लगाय, सचिन ने किया खुलासा
सचिन तेंदुलकर अब भले ही रिटायर हो चुके हो लेकिन आप सबको यद् होगा
की जब सचिन मैदान पर उतारते थे तो सारा मैदान सचिन के नाम से गूंजने लगता
था | क्या अपने सोचा है की ऐसा पहली दफा कब हुआ हो जब सचिन के नाम के नारे
लगे हो |अब सचिन ने ये खुद बताया है की लगातार उनके नाम के नारे लगातार
लगे थे |

उन्होंने अपनी जीवन पर बनी फिल्म सचिन थे बिलियन ड्रीम्स के सांग लांच किये जाने पर इस बारे में बात की इसी दौरान सचिन से पूछा गया था की उन्होंने पहली दफा सचिन सचिन कब सुना था तो उन्होंने कहा "असल में इसकी शुरुआत मेरी माँ ने की थी मई निच्चे खेलने के लिए चला जाता था और मेरी माँ मुझे चीला कर बुलाती थी उसी दूरन मेरी माँ कहती थी सचिन सचिन "|



Image: google
सचिन तेंदुलकर ने इस बात का खुद खुलासा किआ है की वो उनकी माँ थी
जिन्होंने इससे पहले इसकी शुरसुआत की थी सचिन तेंदुलकर ने कहा की "मैंने
कभी नहीं सोचा की कभी सचिन सचिन बरक़रार रहेगा और अब ये थिएटरो तक में चला
गया है इसलिए मुझे खुसी है | " उन्होंने अपनी जीवन पर बनी फिल्म सचिन थे बिलियन ड्रीम्स के सांग लांच किये जाने पर इस बारे में बात की इसी दौरान सचिन से पूछा गया था की उन्होंने पहली दफा सचिन सचिन कब सुना था तो उन्होंने कहा "असल में इसकी शुरुआत मेरी माँ ने की थी मई निच्चे खेलने के लिए चला जाता था और मेरी माँ मुझे चीला कर बुलाती थी उसी दूरन मेरी माँ कहती थी सचिन सचिन "|

Image: google
युवा सचिन का बल्ला थामे हुए पोस्टर पर उन्होंने कहा "ये पिक्चर तब की
जब में बालकनी में अपने भाई के साथ क्रिकेट खेल रहा था "| और वो उस समय
सिर्फ 4 साल के थे |
Image: google
No comments:
Post a Comment