इस हाईटेक दुनिया में एक से एक गगनचुंबी इमारत देखने का मौका मिलता है| विकसित तकनीक और हाईटेक मशीनरी की मदद से इंजीनियर कंस्ट्रक्शन की दुनिया में नई इबारत लिख रही है |  गगनचुंबी इमारत अंडरवाटर कंस्ट्रक्शन और बेहतरीन बेहतरीन तकनीक के जरिए आज इन सब इमारतों को बनाना बने आसान हो गया हो लेकिन इनकी इंजीनियरिंग आसान नहीं है | आज हम आपको ऐसे स्ट्रक्चर के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ ना एक बेहतरीन आर्किटेक्चर है बल्कि इंजीनियरिंग के बेजोड़ नमूने है|

Image: google
 हरपा कॉन्सर्ट हॉल - 2011 में बनी रेक्जाविक आइलैंड पर स्थित हरपा कॉन्सर्ट हॉल इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन नमूना है 28000 वर्ग मीटर और एरिया वाले इस हॉल को बनाने में करीब 14 अरब रुपए खर्च हुए हैं | इस बिल्डिंग को आर्किटेक्ट हैकिंग लकसन ने डिज़ाइन किया है |


Image: google

लिंक्ड हाइब्रिड -चीन की राजधानी बीजिंग में बनी हुई है बेहतरीन ईमारत वह की मानो शान बन गई हो यह इंजीनियरिंग का नायब नमूना है | 21 लाख  24426 वर्ग मीटर पहले लिंक्ड हाइब्रिड को बड़े ही खूबसूरत अंदाज से एक बिल्डिंग को दूसरे बिल्डिंग से जोड़ा गया है | 2009 में बनी इस लिंक हाइब्रिड को स्टीवन हॉल आर्किटेक्ट ने बनाया है |

Image: google
 गार्डन्स बाय द bay - 2012 में बना गार्डन सफाई दावे सिंगापुर के मरीना बे में स्थित है 1010000 वर्ग मीटर में फैला यह नेचर पार्क लाजवाब इंजीनियरिंग का नमूना है इसे विल्किंसन आएर आर्किटेक्ट्स ने डिज़ाइन किया है | और इसमें लगभग 3 अरब 26 करोड़ रुपए का खर्च किया गया है |

Image: google
 मेट्रोपोल पारसोल - स्पेन के सैवैले में स्तिथ या लकड़ी का यही स्ट्रक्चर लोगों के दिलों दिमाग में छा जाता है | 12670 वर्ग मीटर में फैला यह मेट्रोपोल पारसोल 2011 में बनकर तैयार हुआ और इसे बनाने में 8 अरब रूपए खर्च हुए |