सब्र करना हर किसी की बस की बात नहीं होती कई लोग सब्र करना बखूबी जानते है और कई नहीं | लेकिन हम सब अच्छे से जानते है की सब्र का फल मीठा होता है और सब्र रखने से कोई भी काम बिगड़ता नहीं और यही साबित कर दिखाया है  देहरादून की रहने वाली भूमिका शर्मा ने  | भूमिका शर्मा ने हाल ही में बॉडीबिल्डिंग के फिल्ड में बहुत ही बड़ा ख़िताब जीता है | और हम सब ये बात बहुत अच्छे से जानते है की बॉडीबिल्डिंग सिर्फ महीनो भर का नहीं बल्कि साल भर का सफर है और भूमिका शर्मा के सब्र ने ये बात साबित कर दी की वो किसी से कम नहीं |

Image: google


मात्रा २१ साल की उम्र में Miss World Bodybuilding प्रतियोगिता जीत कर भूमिका शर्मा ने देश का नाम रोशन किया है | वेनिस में हुए प्रतियोगिता में वो देश की पहली महिला बॉडीबिल्डर बन गई है |

देहरादून की रहने वाली भूमिका शर्मा ने बॉडी पौज़ , इंडिविजुअल पौसिंग और फॉल केटेगरी में सबसे जयादा पॉइंट लेकर ये चैंपियनशिप जीती भूमिका ने 50 प्रतिभागियों को हरा कर ये ख़िताब जीता है | 21 साल की ये बेटी अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप की तयारी कर रही है |
इससे पहले सरिता देवी ने वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2015 में देश के लिए कांस्य पदक जीता था |